मौसम साफ…केलांग-जिस्पा के बीच बस सेवा शुरू
अशोक राणा-केलांग
लाहुल घाटी में हिमपात से अस्त-व्यस्त जन जीवन अब पटरी पर लौट आया है। तीन दिन बाद लाहुल घाटी के भीतर बस सेवा शुरू हो गई है। रविवार सुबह धूप खिलते ही घाटी के लोगों को ठंड से राहत मिली। केलांग उदयपुर और केलांग जिस्पा के बीच बस सेवा शुरू हो गई जिससे लोगों को आने-जाने में आसानी हुई। हालांकि रविवार होने के चलते कम ही लोगों ने सफर किया लेकिन बस सेवा से उन्हें राहत मिल गई है। मौसम साफ रहा, तो सोमवार से केलांग मनाली के बीच बस सेवा शुरू हो सकता है।
चंद्रा घाटी में हिमपात अधिक होने से बस सेवा शुरू नहीं हो सकी, लेकिन रविवार को मनाली केलांग के बीच छोटे वाहनों की आवाजाही को अनुमति मिल गई। एचआरटीसी के अधिकारी के मुताबिक मौसम साफ रहा, तो सोमवार से केलांग से मनाली-कुल्लू के बीच बस सेवा शुरू हो सकती है। ग्रामीण दोरजे, टशी और पलजोर ने बताया कि लाहुल घाटी के उंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के कारण जल स्रोत जमने लगे हंै जिससे लोगों की दिक्कत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हालांकि धूप खिलने पर थोड़ी राहत मिल रही है लेकिन सुबह शाम बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। एचआरटीसी आरएम केलांग राधा देवी ने बताया कि मौसम साफ रहा, तो सोमवार से अटल टनल होकर केलांग से मनाली-कुल्लू के बीच बस सेवा शुरू हो सकती है। रविवार को लाहुल घाटी के भीतर बस सेवा शुरू कर दी गई है।…(एचडीएम)
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App