हमीरपुर में एफडी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

By: Dec 2nd, 2023 12:11 am

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
पुलिस थाना हमीरपुर में नेरी क्षेत्र के व्यक्ति ने एक निजी बैंक पर एफडी के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। उसने मामला पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज करवा दिया है। मामला दर्ज करने के बाद अब जांच के लिए पुलिस पहले पीडि़त से ही पूछताछ करेगी। पूछताछ करने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। पीडि़त ने एक निजी बैंक में एफडी करवा रखी थी। एफडी के नाम पर उसके साथ एक लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। एफडी मिच्योर होने के बाद जब उसने पैसा लेना चाहा तो उसे पैसा नहीं मिल पाया। संबंधित बैंक की तरफ से रुपए देने के संदर्भ में टाल मटोल किया जा रहा है।

पुलिस के पास मुकद्दमा दर्ज है लेकिन कोई मामले में सही ढंग से कुछ बताने को तैयार ही नहीं लेकिन इतना जरूर पता चला कि पुलिस अब पीडि़त के फिर से बयान कलमबद्ध करेगी। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा का कहना है कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। लोगों से धोखाधड़ी से बचने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App