हिमाचल के स्कूलों को मिले 77 नए प्रिंसीपल; 40 लेक्चरर, 37 हैडमास्टर प्रोमोशन लिस्ट में शामिल

By: Dec 12th, 2023 12:08 am

बिना वित्तीय लाभ प्लेसमेंट के जरिए मिली पदोन्नति

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

हिमाचल के सरकारी स्कूलों को 77 नए प्रिंसीपल मिल गए हैं। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने डीपीसी होने की काफी लंबे अंतराल के बाद सोमवार को यह लिस्ट जारी की। लिस्ट में 40 स्कूल प्रवक्ताओं में से प्रिंसीपल बनाए गए हैं, जबकि 37 हैडमास्टर भी प्रिंसीपल बने हैं। ये नियुक्तियां बिना वित्तीय लाभ के की गई हैं और स्कूल भी नए दिए गए हैं। इन प्रोमोशन आदेशों में कहा गया है कि सभी शिक्षकों को नियमानुसार तय समय में नए पद पर ज्वाइन करना होगा, नहीं तो यह प्रोमोशन वापस ले ली जाएगी। इससे पहले भी राज्य सरकार पिछली लिस्ट में समय पर ज्वॉइन न करने वालों की प्रोमोशन वापस ले चुकी है।

नियुक्ति आदेशों में यह भी कहा गया है कि नए प्रिंसीपल अगले दो साल के लिए अपने तबादले या एडजस्टमेंट के लिए आवेदन नहीं करेंगे प्लेसमेंट के जरिए मिली इस प्रोमोशन में अधिकांश शिक्षक ऐसे शामिल हैं, जो रिटायरमेंट के नजदीक हैं। इसीलिए यह कहा गया है कि ज्वाइनिंग में एक्सटेंशन किसी को नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि इस प्रोमोशन के लिए विभाग ने डीपीसी काफी पहले कर दी थी, लेकिन स्टेशन फाइनल होने में बहुत टाइम लग गया। अब सोमवार को यह लिस्ट जारी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App