सीर खड्ड में नहीं रुक रहा अवैध खनन, उपजाऊ जमीन को खतरा

हिमाचल पर्यावरण संरक्षण संस्था मुख्यमंत्री को भेजेगी शिकायत

पवन प्रेमी- सरकाघाट
उपमंडल मुख्यालय से निकलने वाली सीर खड्ड, बतैल से लेकर जाहू तक प्रशासन की अनदेखी के चलते अवैध खनन रूकने का नाम नही ले रहा है। जिसके कारण किसानों बागबानों की सैकड़ो बिघा उपजाऊ भूमि को खड्ड निगल चुकी है। नदी नालों का जल स्तर नीचे जा रहा है। पानी की स्कीमें और पेड़-पौधे सूख रहे हंै। यहां कई वर्षों से खनन माफि या सक्रिय है जो बेखौफ होकर खड्ड से रात दिन दर्जनों गाडिय़ा रेता, बजरी, पत्थर भरभर कर बेच कर चांदी कूट रहा है। हिमाचल पर्यावरण संरक्षण संस्था प्रदेशाध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा, पवन कुमार, सरकाघाट से कशमीर सिंह ठाकुर, संतोष कुमार आदि ने संयुक्त रूप मे कहा कि प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के वावजूद भी खनन माफि या के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई अमल मे नहीं लाई गई है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने समय रहते खनन पर शिकंजा कसा होता और सीर खड्ड का चैनेलाइजेशन कर चैक डैम बनाए होते तो बरसात मे सैकड़ों बीघा उपजाऊ भूमि कटाव से बच सकती थी । उन्होंने बताया कि प्रशासन को कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन धरातल पर कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। अब मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह प्रशासन और सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर हो सकते हंै। एचडीएम