10 करोड़ से बनेगा जसरथ पुल

पीडब्ल्यूडी ने पुराने क्षतिग्रस्त ब्रिज को किया डिस्मेंटल, नए साल पर शुरू होगा काम

जिला संवाददाता-केलांग
चंद्रभागा पर जसरथ गांव के लिए जल्द एक नए स्टील ट्रस ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। नदी पर बने पुराने जसरथ पुल को लोक निर्माण विभाग ने डिस्मेंटल कर दिया है। यह पुल अगस्त महीने में बाढ़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद इसे असुरक्षित घोषित किया गया था। बुधवार को विभाग ने इस क्षतिग्रस्त पुल को डिस्मेंटल कर दिया है।

पुल निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर अगले साल विभाग पुल का निर्माण कार्य शुरू कर देगा। नया पुल 86 मीटर लंबा होगा और इसके निर्माण पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, पुल निर्माण में तेजी लाने पर जिप अध्यक्ष अनुराधा राणा ने विधायक रवि ठाकुर का आभार जताया है।

18 परिवारों को होगा लाभ
विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि अगले से मार्च में पुल का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। कहा कि पुल बन जाने से जसरथ के लगभग 18 परिवारों को इसका फायदा मिलेगा। बाड़ की चपेट में आने के बाद पुल असुरक्षित घोषित कर दिया था। लिहाजा, ग्रामीणों को फिलहाल नालडा पुल होकर लंबा सफर करना पड़ रहा है। उधर, विभाग के अधिशाषी अभियंता पवन राणा ने बताया कि पुल का टेंडर आवंटन प्रक्रिया पूरी हो गई है।