जन जागरूकता शिविर में पहुंचे न्यायमूर्ति बरोवालिया
परवाणू पहुंचने पर नगर परिषद अध्यक्ष व अधिकारियों, वार्ड पार्षदों ने किया स्वागत
निजी संवाददाता-परवाणू
हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बरोवालिया शुक्रवार को परवाणू पहुंचे। जहां नगर परिषद के कमियूनिटी हॉल में लोकायुक्त द्वारा जन जागरूकता एवं ईमानदारी सचाई को लेकर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। लोकायुक्त न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बरोवालिया का परवाणू पहुंचने पर नप अधिकारियों व नप अध्यक्ष, वार्ड पार्षदों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में लोकायुक्त न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बरोवालिया नें एक मेडिटेशन क्रिया करवा कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष मोनिशा शर्मा, उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष व पार्षद ठाकुर दास शर्मा, पार्षद निशा शर्मा, मनोनीत पार्षद कांता कपूर, संजय यादव, रविंद्र गर्ग, जेई कृष्ण दत्त शर्मा, एसआई आशुतोष शर्मा साहित नप अधिकारी व कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जागरूकता शिविर में पहुंचे प्रदेश लोकायुक्त न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बरोवालिया नें परवाणू वासियों की तारीफ करते हुए बताया की हमारा मुख्य उदेश्य लोगों को सदैव पाजिटिव रहना है, और कुसंगतियों से बचना है। उन्होंने कहा में हिमाचल का लोकायुक्त हूं इस कारण मेरा यह दायित्व है की भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण हो और यह तभी संभव है जब हम इस तरह के जागरूकता अभियान लगाते रहें। कार्यक्रम का समापन नगर परिषद अध्यक्ष मोनिशा शर्मा नें धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App