नशे से दूर रहने का दिया संदेश

रिवालसर में सिद्ध योगी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर निकाली यात्रा
निजी संवाददाता-रिवालसर
तीन धर्मों की धर्मस्थली त्रिवेणी संगम रिवालसर में सिद्ध योगी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से समाज में नशे की लत को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से नशा मुक्ति जन जागरूकता सद्भावना यात्रा का आगाज किया गया। सद्भावना यात्रा में पौराणिक शिरोमणी श्री बाल योगी डॉ प्रवीण स्वामी जी महाराज ने रिवालसर की पावन धरती पर नशा निवारण के लिए जागृति सत्संग करते हुए लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। वह सभी धर्मों के अनुयायियों से मिले व जनकल्याण के लिए निकाली गई सद्भावना यात्रा के माध्यम से समाज को नशा मुक्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश के निर्माण की नीव युवा पीढ़ी पर टिकी है। नशा युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर धकलेता जा रहा है।

जो भविष्य में समाजिक परिवेश पर तो असर डालेगा ही साथ में देश के बेहतर निमाज़्ण के लिए भी किसी खतरे से कम नहीं है। आज की नौजवान पीढ़ी में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है। जिससे देश व समाज का भविष्य अंधकार की ओर बढ़ रहा है। समाज के छोटे-छोटे बच्चों में भी नशे की लत देखने को मिल रही है। जिस समाज के बच्चे युवा-युवतियां नशे की जंजीरों में जकड़ जाते हैं उस देश व समाज की नीव खोखली हो जाती है। पौराणिक शिरोमणी श्री बाल योगी डा. प्रवीण स्वामी ने बताया कि नशा मुक्ति जन जागरुकता सद्भावना यात्रा हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेगी। सिद्ध योगी धाम में क्षेत्र के हजारों लोगों व युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया जा चुका है।