एक एग्जाम, एक सेंटर, टेट की परीक्षा के लिए पड़ोसी राज्य से भी धर्मशाला पहुंचे अभ्यर्थी
Dec 9th, 2023 1:21 pm
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को पंजाबी टेट की परीक्षा करवाई गई। परीक्षा के लिए प्रदेश में एक सेंटर बनाया गया, जो धर्मशाला के गर्ल स्कूल में स्थापित किया गया है।
पंजाबी टेट की परीक्षा में प्रदेश सहित पड़ोसी राज्य से भी अभ्यर्थी भाग लेंने पहुंचे। एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक चली। उधर, एग्जाम को-आर्डिनेटर राजीव सेठी ने बताया कि पंजाबी टेट कि परीक्षा के लिए प्रदेश में मात्र एक सेंटर बनाया गया था, जिसमें 114 अभ्यर्थीयों में से 67अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, वहीं शाम के सत्र के लिए आठ अभ्यर्थी उर्दू टेट की परीक्षा देने पहुंचेंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App