पीओके हमारा, इसे कोई छीन नहीं सकता, अमित शाह ने अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस को भी जमकर सुनाया

By: Dec 12th, 2023 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में अनुच्छेद 370 पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा। अमित शाह ने यह भी कहाकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की 24 सीटों को आरक्षित रखा गया है। उन्होंने कहा कि मैं फिर से कह रहा हूं कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का है, हमारा है और इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता। बता दें कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अनुच्छेद 370 पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर के पास भारत में विलय के बाद आंतरिक संप्रभुता का अधिकार नहीं है। उन्होंने यह भी कहाकि अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था। राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर अमित शाह ने कहा कि पहले जम्मू में 37 सीटें थीं। अब नए परिसीमन आयोग के बाद 43 सीटें हो गई हैं। पहले कश्मीर में 46 सीटें थीं, अब 47 हैं और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 24 सीटें आरक्षित कर दी गई हैं क्योंकि पीओके हमारा है।

इससे पहले अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आ गया है। फिर भी, कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं करती और मानती कि अनुच्छेद 370 को गलत तरीके से हटाया गया। मैं उन्हें यह नहीं समझा सकता कि वास्तविकता क्या है। अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 ने अलगाववाद को बढ़ावा दिया और अलगाववाद के कारण आतंकवाद को बढ़ावा मिला। एक गलत फैसला हो सकता है लेकिन जब इतिहास और समय यह साबित कर दे कि वह फैसला गलत है तो राष्ट्रहित की ओर लौटना चाहिए। शाह ने कांग्रेस से कहा कि मैं अब भी कहता हूं, वापस आ जाओ नहीं तो जितने सांसद बचे हैं, वे भी नहीं रहेंगे। अगर आप आज भी इस फैसले पर कायम रहना चाहते हैं तो जनता देख रही है- 2024 में मुकाबला होगा और पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App