चंडीगढ़ में स्प्रिंग डेल के प्रधानाचार्य को सम्मान

By: Dec 3rd, 2023 12:55 am

एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव में नॉर्थ इंडिया के टॉप 100 प्रधानाचार्यों को किया सम्मानित

निजी संवाददाता- जवाली
चंडीगढ़ में आयोजित ‘एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव में नॉर्थ इंडिया के टॉप 100 प्रधानाचार्यों को ‘एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया। इसमें स्प्रिंग डेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाली के प्रधानाचार्य डा. राजीव सिंह निरयाल को भी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डा. राजीव सिंह निरयाल का स्कूल के प्रति सकारात्मक, दिन-प्रतिदिन गतिविधियों का नेतृत्व करना, स्कूल के भीतर कार्यक्रमों का विकास, कार्यान्वयन और उनका मूल्यांकन, नई-नई नीतियों और प्रक्रियाओं की समीक्षा करना, शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना, प्रत्येक शेड्यूल का समय पर शेड्यूल क्रॉस चेक करना, स्कूल की बिल्डिंग, अनुशासन, शिक्षकों का मूल्यांकन और मार्गदर्शन करना, स्कूल को एक नई दिशा, नेतृत्व और समन्वय प्रदान करने तथा उनका शिक्षा के प्रति 20 वर्षों तक के अनुभव को देखते हुए उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष डा. राजेंद्र सिंह ने प्रधानाचार्य डा. राजीव सिंह निरयाल को एक्सीलेंस अवार्ड मिलने पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि नॉर्थ इंडिया के टॉप 100 की सूची में आना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App