नालागढ़ स्कूल में सडक़ सुरक्षा मुहिम के तहत कार्यक्रम
15 दिन तक चले कार्यक्रम में छात्रों ने दिखाया उत्साह, लिया बढ़चढ़ कर भाग
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) नालागढ़ में सडक़ सुरक्षा मुहिम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में 15 दिन तक चली इन गतिविधियों में स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया एवं सडक़ सुरक्षा पर जागरूकता में अपनी भागीदारी दिखाई। स्कूल की कार्यकारी प्रधानाचार्य अंजना धीमान ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में 15 दिन तक चले सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग कंपटीशन, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन (हिंदी भाषा) निबंध लेखन (अंग्रेजी भाषा) में आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि पोस्टर मेकिंग में कक्षा दसवीं से मनीष सिंह, कक्षा आठवीं से लखविंदर सिंह प्रथम स्थान पर, भारत कुमार जमा एक से, सुनील कुमार जमा एक से द्वितीय स्थान पर, मोहित गर्ग जमा एक से, विशाल कुमार कक्षा दसवीं से तृतीय स्थान पर रहे।
पेंटिंग कंपटीशन में साहिल ठाकुर कक्षा आठवीं से, जमा एक से आदित्य, कक्षा दसवीं से राहुल साहनी, जमा एक से निखिल , कक्षा नवमी से हैप्पी राय, जमा दो से अंकुर पांडे क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन राइटिंग मैं जमा एक से आदित्य व जमा एक से दीपांशु, नितिन कक्षा आठवीं से व जमा दो से आर्यन जमवाल क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, सीनियर वर्ग की निबंध लेखन प्रतियोगिता (हिंदी में) भारत कुमार, आदित्य, निखिल चौहान, जयंत क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे व निबंध लेखन प्रतियोगिता (अंग्रेजी) सत्यनारायण जमा एक से, निखिल जमा एक से, परमिंदर जमा एक से क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इन प्रतियोगिताओं के साथ स्कूल में सडक़ सुरक्षा से संबंधित एक अंतर सदनीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें सुभाष एवं विवेकानंद सदन प्रथम स्थान पर टैगोर सदन द्वितीय स्थान पर भगत सदन तृतीय स्थान पर रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App