रिकांगपिओ के जंगल में लगी आग

रिकांगपिओ। किन्नौर जिला में इन दिनों जगह-जगह पर आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है, वहीं आज दोपहर एक बजे के करीब रिकांगपिओ के साथ लगते जंगल में आग लगने से पूरा क्षेत्र धुआं-धुआं हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग रिकांगपिओ की टीम मौके पर पहुंची व आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जबकि आग लगने से दो हेक्टेयर भूमि के वन संपदा को नुकसान हुआ है।

जिला किन्नौर मे अभी तक 22 स्थानों पर आग लगने के आंकड़े सामने आए हैं। मौके पर मौजूद रिकांगपिओ अग्निशमन केंद्र के एलएफएम सुंदर नेगी ने कहा कि कुछ लोग जानबूझ कर आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं । उनकी लापरवाही के कारण करोड़ों की वन संपदा के भारी नुकसान हो रहा है