डीएवी सुंदरनगर के होनहार छात्रों पर बरसे इनाम

स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
डीएवी विद्यालय सुंदरनगर में फेज एक में तीसरी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह के मुख्यातिथि डॉ चंचल गुप्ता रहे। मुख्यातिथि को पौधा और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि के स्वागत में कक्षा तृतीय और चतुर्थ के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस समारोह में विविध सह पाठ्यक्रम गतिविधियों और प्रतियोगिताओं हेतु पुरस्कार प्रदान किए गए।

इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। कविता वाचन प्रतियोगिता 2022 .23 कक्षा पहली प्रथम स्थान पीयूष वर्मा, द्वितीय स्थान अदिति कुंद्रा, गुंजन वर्मा तृतीय स्थान, विवान सेन कक्षा द्वितीय प्रथम स्थान, उद्भवी द्वितीय स्थान, आशा, शौर्या तृतीय स्थान, काव्या कक्षा तृतीय प्रथम स्थान, परिशा और अरण्या द्वितीय स्थान, वंशिका तृतीय स्थान, अनिका कक्षा चौथी प्रथम स्थान, गौरी द्वितीय स्थान, सरन्या तृतीय स्थान, अंशिका कक्षा पाँचवी, प्रथम स्थान नीरज ठाकुर , द्वितीय स्थान इशिका, तृतीय स्थान अक्षज पंवार, कक्षा छठी प्रथम स्थान पावनी, द्वितीय स्थान अरिंदम, तृतीय स्थान प्रद्युमन, कक्षा सातवीं प्रथम स्थान मानवी, द्वितीय स्थान एकादश, तृतीय स्थान गौरी, कक्षा आठवीं प्रथम स्थान मोनाल, द्वितीय स्थान अभिनव भारद्वाज, तृतीय स्थान मिनर्वा, कक्षा नौवीं प्रथम स्थान सृजन, द्वितीय स्थान सान्वी, तृतीय स्थान सात्यिक, कक्षा दसवीं प्रथम स्थान ओशीन, द्वितीय स्थान शिवंशी, तृतीय स्थान हरीतिका, कक्षा ग्यारवीं प्रथम स्थान कार्तिक चौधरी ने हासिल किया। 2023 . 24 कक्षा चौथी अ प्रथम स्थान प्रांजल सोनी, वल्र्ड अर्थ डे कक्षा पांचवी बी प्रथम स्थान, विरोनिका कैलिग्राफ ी कक्षा चौथी अ प्रथम स्थान, लावण्या लीफ आर्ट कक्षा चौथी बी प्रथम स्थान, तन्वी लीफ आर्ट, कक्षा चौथी सी प्रथम स्थान, अक्षज लीफ आर्ट कक्षाचौथी सी प्रथम स्थान, अर्णव ठाकुर सीड बैंक कक्षा पांचवी बी प्रथम स्थान, सारन्या माय क्रीचर कक्षा चौथी बी प्रथम स्थान, अक्षिता बुक मार्क कक्षा चौथी बी प्रथम स्थान पर रही। तन्वी थ्री हाउस 2022-23 कक्षा चौथी अ प्रथम स्थान, आयुष दीया डेकोरेशन कक्षा चौथी अ प्रथम स्थान, रूद्र बुक मार्क कक्षा चौथी बी प्रथम स्थान, वेरोनिका सोलो डांस कक्षा चौथी अ द्वितीय स्थान, परिशा ड्राइंग वल्र्ड अर्थ डे कक्षा चौथी बी द्वितीय स्थान हासिल किया।