वीकेंड पर रिज-मालरोड पर रौनक, बर्फबारी की आस में पर्यटकों से गुलजार पहाड़ों की रानी
सिटी रिपोर्टर- शिमला
वीकेंड पर मैदानी क्षेत्रों के पर्यटकों ने शिमला की ओर रुख कर दिया है। शहर में वर्तमान समय में करीब 30 हजार पर्यटक पहुंच गए हैं। यह पयर्टक शिमला सहित अप्पर शिमला घूम रहे हैं। रविवार को शहर के मालरोड़ सहित बाजारों में बाहरी राज्यों के लोगों की खूब भीड़ उमड़ी रही। बर्फबारी की आस लेकर पर्यटक शिमला तो पहुंचे लेकिन रविवार को वह मायूस होकर अपने घर लौटे। इस वीकेंड पर शिमला के माल रोड, रिज, लोअर बाज़ार, लक्कड़ बाज़ार और कुफरी में पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिली। अन्य दिनों के मुकाबले इस वीकेंड पर ज्य़ादा पर्यटक शिमला पहुंचे। रविवार को शिमला के माल रोड व रिज मैदान पर पर्यटकों की काफी कम भीड़ देखने को मिली। इस दौरान पर्यटक धूप का आनंद ले रहे थे। शिमला में ठंड बढऩे से पर्यटकों को बर्फबारी की आस है, लेकिन इस बार भी कई पर्यटक बर्फ न मिलने के कारण मायूस होकर वापस लौटे। हालांकि शुक्रवार और शनिवार के मुकाबले रविवार को पर्यटकों की कम संख्या देखी गई। लेकिन आगामी वीकेंड पर एक बार फिर पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी।
इस बार शिमला में पर्यटकों की आमद बढऩे से होटल कारोबारियों के चहरे भी खिल उठे। इस बार वीकेंड पर शहर के होटल भी पैक हो गए थे। लेकिन रविवार को पर्यटकों की संख्या कम होने से होटलों में भी ऑक्यूपेंसी कम हुई। लेकिन जल्द ही क्रिसमस व न्यू ईयर आने वाला है। ऐसे में आगामी दिनों में पर्यटकों की संख्या बढऩे की उम्मीद है। क्रिसमस मनाने सभी लोग शिमला पहुंचते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह भी है कि हर साल 25 दिसंबर को शिमला में बर्फबारी होती है। ऐसे में शहर के होटलों की भी एडवांस बुकिंग होना शुरू हो गई है। शहर के अलावा अप्पर शिमला के करीब 30 फिसदी होटल बुक हो गए हैं। वहीं होटल कारोबारियों ने भी पर्यटकों के लिए सूचना देना शुरू कर दिया है कि ऑनलाइन बुकिंग कर लें ताकि पर्यटकों को शहर में होटलों के लिए इधर उधर न भटकना पड़े।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App