Samsung ने एक साथ लांच किए दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर

नई दिल्ली। Samsung ने अपनी A सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Galaxy A25 5G और Galaxy A 15 5G को लांच किया है। कंपनी के ये दोनों ही स्मार्टफोन Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोन में आपको 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन मिड रेंज में आते हैं।

फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की Super Amoled डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसका मेन कैमरा 50MP का है जो OIS सपोर्ट से लैस है। दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और तीसरा कैमरा 2MP का है। सेल्फी के लिए फोन फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज से लैस हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

दोनों ही स्मार्टफोन में Image Eraser जैसे फीचर्स दिये गए हैं, जिसकी मदद से किसी भी फोटो से किसी को भी रिमूव कर सकते हैं। फोन की कीमत की बात करें तो Galaxy A15 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 19999 रुपए हैं, जबकि Galaxy A25 5G की कीमत 26999 रुपए है। आप इन स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू औऱ यलो कलर में खरीद सकते हैं।