मेरठ में मिली अवाहदेवी से चोरी कार
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ढूंढ निकाली गाड़ी, हाई-वे किनारे छोडक़र भागे शातिर
रवि कुमार-अवाहदेवी
अवाहदेवी के कोट लांगसा में चोरी हुई महिला की कार भोरंज व अवाहदेवी पुलिस की विशेष टीम द्वारा मेरठ से बरामद कर ली है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए चोरी में संलिप्त आरोपी विशाल कुमार निवासी जंदडु कलां तहसील सरकाघाट की निशानदेही के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ से कार बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। ऐसे में आरोपी 22 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है। आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि वे चोरी हुई कार को यूपी के मेरठ तक ले गए थे। तथा पुलिस के डर से आल्टो कार को हाईवे पर सडक़ किनारे छोड़ गए थे।
वहीं पुलिस के मुताबिक़ इस घटना में शामिल एक अन्य युवक पारूल जिसने प्रदेश उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत ले रखी है के बारे में सोमवार को पुलिस द्वारा स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है, तत्पश्चात पुलिस द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौर हो कि चोरी हुई कार गत सप्ताह सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुई थी तथा सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए सफलता मिली है। इस घटना के बाद जहां पीडि़त परिवार ने राहत सांस ली है। वहीं स्थानीय लोगों, समाज के लोगों ने पुलिस विभाग से इस घटना में शामिल अन्य युवक को भी जल्द गिरफ़्तार की मांग की है तथा अवाहदेवी के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस द्वारा नियमित रूप से गश्त बढ़ाने की भी मांग की है। खबर की पुष्टि एसएचओ भोरंज मस्तराम ने की है। एचडीएम
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App