तनिष्क लाया गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम

दुल्हनों को मिलेगी खुशियों की सौगात, प्रति घंटा एक हजार ग्राहक उठा रहे लाभ

निजी संवाददाता— चंडीगढ़

मोहाली टाटा समूह के समृद्ध घराने के सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेल ब्रांड तनिष्क ने आगामी शादियों के सीजन के लिए ‘गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी’ पेश की है। इस गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से तनिष्क नरंतर विकसित हो रहे मार्केट में दुल्हनों के लिए विश्वास, पारदर्शिता और बेमिसाल कीमत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। प्रत्येक घंटे में लगभग एक हजार से भी अधिक ग्राहक तनिष्क की इस एक्सचेंज कम्युनिटी का हिस्सा बन रहे हैं। आगामी महीनों में वेडिंग सीजन पर 35 लाख से भी अधिक विवाह आयोजित होने हैं, जिसके लिए तनिष्क का गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम ग्राहकों को उनके सोने की संपति के लिए उचित मूल्य का वादा करता है। यह प्रोग्राम तनिष्क द्वारा पुराने सोने को उत्कृष्ट नए डिजाईनों में बदलने के साथ विवाह के अवसर पर खूब सजने का मौका प्रदान करती है।

ग्राहक देश में किसी भी ज्वेलर्स से 22 कैरेट और उससे अधिक पुराने सोने की खरीद पर सौ फीसदी मूल्य का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा मौजूदा सोने की दरों के बीच, दुल्हनों आसानी से अपने पुराने जेवरों का आदान-प्रदान करके शानदार नए डिजाईन प्राप्त कर सकती हैं, जिसके लिए किसी भी अतिरिक्त भुगतान की जरूरत नहीं होगी। इसी के साथ तनिष्क अब सोने के आभूषणों और हीरे जडि़त आभूषणों पर बीस फीसदी की छूट भी दे रहा है। तनिष्क के एरिया बिजनेस मैनेजर ओम राज शर्मा ने कहा कि आभूषण भारत में पारंपरिक शादियों का एक अनिवार्य अंग है। तनिष्क अपनी प्रवाह रेंज के माध्यम से शादी के आभूषणों के व्यापक वर्गीकरण के माध्यम से पूरे भारत में दुल्हनों की जरूरतों की पूर्ति करता है।