सडक़ बंद होने पर बारालाचा से लौटी टीम

By: Dec 7th, 2023 12:15 am

सरचू में अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर प्रशासन अलर्ट, सडक़ बहाल होते ही फिर जाएगी टीम

अशोक राणा-केलांग
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की सीमा लेह-लद्दाख से लगती है। सरचू में लंबे समय से हिमाचल और लद्दाख के बीच सीमा विवाद चल रहा है, लेकिन हालिया बर्फबारी के बाद पुलिस पोस्ट के हटते ही फिर से जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगो का आरोप है कि लेह की ओर से सरचू में अतिक्रमण किया जा रहा है। ऐसे में उपायुक्त राहुल कुमार और पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सरचू में रेकी के लिए योजना बनाई, लेकिन पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण सडकें अवरुद्ध होने की सूरत में टीम 16040 फुट की ऊंचाई पर स्थित बारालाचा दर्रे तक ही पहुंच पाई। बारालाचा में इन दिनों दिन के समय तापमान माइनस 15 से 20 डिग्री नीचे चल रहा है। वावजूद जिला प्रशासन की टीम ने बारालाचा इलाके का जायजा लिया और सडक़ें खुलने के उपरांत सरचू सीमा विवाद का जायजा लेने संयुक्त टीम कुछ दिनों बाद फिर सरचू जाएगी। (एचडीएम)

20 नवंबर से दारचा-सरचू सडक़ पर्यटकों के लिए बंद
उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा प्रशासन बीआरओ और आपदा प्रबंधन की ओर से मिले इनपुट के आधार पर 20 नवंबर से इस दारचा-सरचू सडक़ मार्ग को पर्यटको के लिए बंद किया है। सेना के लिए इस सडक़ को खोले रखने के उद्देश्य से इस सडक़ का निरीक्षण करने बारालाचा पहुंचे है। लेह-लद्दाख की ओर से सरचू में हिमाचल की सरहद पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही हैं। लिहाजा जिला प्रशासन की टीम इस मामले को लेकर यहां पहुंची है। सीमा विवाद का मामला सर्वे जनरल ऑफ इंडिया के पास है। अंतिम निर्णय होने तक इस क्षेत्र में कोई गतिविधि न हो इस को सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता में है। उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि बीआरओ सडक़ को माइनस 20 डिग्री तापमान में वहाल कर रही है और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए दारचा तक ही जाने की अनुमति दी गई है। पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने कहा कि सीमा विवाद को लेकर एक संयुक्त टीम ने इस क्षेत्र का दौरा किया। सरचू से पुलिस पोस्ट हटने के बाद इस क्षेत्र की पेट्रोलिंग जरूरी है, ताकि सीमा सुरक्षित रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App