दून वैली स्कूल में वसुधैव कुटुंबकम की धूम
स्कूल के सालाना कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बढ़ाया छात्रों और प्रबधंकों का हौसला
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ का वार्षिक उत्सव आरोहणम- द सागा ऑफ ग्लोबल हार्मनी का पहला दिन फाउंडेशन ईयर से तीसरी कक्षा तक के नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के नाम रहा। कार्यक्रम में उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि तहसीलदार नालागढ़ निशा आज़ाद बिशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव शर्मा ने अतिथियों का हिमाचली परंपरा अनुसार स्वागत करते हुए स्मृति चिंह प्रदान कर सम्मानित किया। जबकि मुख्यातिथि ने दीप प्रज्विलत कर दो दिवसीय सालाना समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह के पहले दिन अतिथियों स्कूल प्रबंधन के सदस्यों सहित लगभग 1800 अभिभावकों ने नन्हें मुन्नें कलाकारों को मंच पर थिरकते और प्रतिभा का प्रर्दशन करते हुए देखा।
फाउंडेशन ईयर से तीसरी कक्षा तक के नन्हें मुन्नें बच्चों ने वल्र्ड ऐज यूनिफाइड आईडेंटिटी, वाइब्रेंट रिदम, सिंफनी ऑफ का मेलोडी, पीस बिल्डर फेस्टिव फ यूजन सहित अन्य सुंदर प्रस्तुतियों के माध्यम से गीत संगीत के साथ दुनिया के अनेक देशों की संस्कृति को मंच पर जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। वसुधैव कुटुंबकम थीम पर आधारित इस वार्षिक उत्सव में अफ्रीकन डांस से लेकर भारतीय शास्त्रीय नृत्य, वेस्टर्न सॉन्ग से लेकर इंडियन आर्केस्ट्रा तक कला के हर आयाम जीवंत हुआ। दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस के मुख्यातिथि मनमोहन शर्मा ने अपने संबोधन में स्कूल के वातावरण, अनुशासन, बच्चों और अध्यापकों के तालमेल एवं मंच पर बच्चों के आत्मविश्वास की जमकर सराहना की। उपायुक्त ने कहा कि एक बेहतर लक्ष्य बनाकर रूचि के साथ पढऩे से ही उज्ज्वल भविष्य बनाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे संघर्ष, कठिन परिश्रम एवं लगन को अपना साथी बनाएं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App