50MP कैमरा 6000mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ Vivo Y100i Power

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी Y सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। इस फोन का नाम Vivo Y110i Power है। जैसे की फोन के साथ Power लिखा है इससे आप समझ सकते हैं कि फोन में जबरदस्त बैटरी बैकअप मिलने वाला है। बता दें कि कंपनी इस फोन में आपको 6000mAh की दमदार बैटरी दे रही है। इसके अलावा फोन में 12जीबी की वर्चुअल के साथ 24जीबी तक की रैम मिल रही है। वहीं, इसमें 50MP का कैमरा भी देखने को मिल रहा है। कंपनी ने फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, वाइट और ब्लू में लांच किया है।

Vivo Y110i Power के फीचर की बात करें तो इसमें 6.64 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले गिया गया है। पंच होल डिजाइन वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 1जीबी की रैम और 512जीबी की स्टोरेज दी गई है। आप फोन की रैम को 24 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट देखने को मिलता है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन ने पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीन में लांच किया है। फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2099 युआन यानी करीब 24463 रुपए है।