नालागढ़ में 300 स्कूली बच्चों को बांटे गर्म वस्त्र

By: Dec 12th, 2023 12:17 am

राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल में स्त्री सभा ने की दिल खोलकर मदद

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
स्त्री सभा की नालागढ़ इकाई ने 300 स्कूली बच्चों को स्वेटर और जुराबें वितरित की। सोमवार को राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल नालागढ़ में 142 स्वेटर व मौजे बच्चों को प्रदान किए। जबकि कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में 97 स्वेटर तथा जुराबें दी। दो दिन पहले बारियां में भी छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों को 57 स्वेटर एवं मौजे दिए थे। इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी में भी चार बच्चों को स्वेटर और जुराबें दी गईं। सर्दी के मौसम में निश्चित तौर पर ये गर्म कपड़े बच्चों को राहत पहुंचाएंगे।

स्त्री सभा की अध्यक्ष कृष्णा बंसल, उपाध्यक्ष लाजवंती शर्मा तथा सचिव रजनी नैय्यर ने बताया कि नारी उत्थान एवं सामाजिक कार्यों के लिए गठित न्यालागढ़ स्त्री सभा अपने सामाजिक दायित्व को समझती है। पिछले नौ वर्ष से सर्दियों के मौसम में बच्चों को स्वेटर मौजे व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल बांटती हैं। यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान सभा में कहा कि यह अभियान आगे भी बढ़ता रहेगा। इस बार कुल 1200 स्वैटर व जुराबें बांटने का लक्ष्य है, तथा सारा सामान खरीदा जा चुका है। इस अवसर पर कृष्णा बंसल, लाजवंती शर्मा, रजनी नैय्यर, प्रमोद जैन, जसवीर कौर भाटिया, मंजू रोहेला, अंजलि शर्मा, रेखा त्यागी, ललित शर्मा, रजनी सोनी व तारा भारद्वाज भी उपस्थित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App