केंद्रीय विद्यालय केलांग का परिणाम शत-प्रतिशत

जिला संवादाता-केलांग
सत्र 2022-23 में कक्षा दसवीं की सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय केलांग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। संगठन के गुरुग्राम संभाग द्वारा संचालित 61 विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय केलांग का विशेषत: तीन विषयों का परीक्षा परिणाम पूरे गुरुग्राम संभाग में सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ठ रहा। रंजना ठाकुर का हिंदी विषय में प्रदर्शन सूचकांक, मनीषा कहोल का अंग्रेजी विषय में प्रदर्शन सूचकांक, 75 प्रतिशत और उरज्ञेन बौद्ध का प्रदर्शन सूचकांक 75 प्रतिशत रहा।

इसके अतिरिक्त इंदु शर्मा का गणित विषय में विद्यालय स्तर पर प्रदर्शन सूचकांक 85 प्रतिशत रहा। प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय केलांग युद्धवीर सिंह ने शिक्षकों की लगन, मेहनत और कर्मठता के लिए उन्हें केंद्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग द्वारा प्रेषित उत्कृष्टता प्रमाण, पत्र, प्रदान कर सम्मानित किया।