भुट्टिको ने बढ़ाया देश-प्रदेश का मान

भुट्टिको पहुंचे मंत्री अनिरूद्ध सिंह को पूर्व मंत्री ने कुल्लवी परंपरानुसार किया सम्मानित
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह का गुरुवार को भुट्टिको परिसर में आने पर पारंपरिक रूप में भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। भुट्टिको में पधारने पर सभा अध्यक्ष एंव पूर्व बागबानी मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने सभा कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भुट्टिको को कोविड और हाल की बाढ़ के चलते काफी नुकसान झेलना पड़ा है। यद्यपि सभा ने इस नुकसान की काफी हद तक की भरपाई गत समय के रिजर्व फंड से की है। भुट्टिको ने अपने उत्पादों की गुणवता को सुदृढ़ करने का हमेशा प्रयास किया है जिसके कारण आज उत्पाद अपनी अलग पहचान को देश व विदेशों में स्थापित कर चुके हैं। भुट्टिको में भ्रमण के बाद पंचायती राज मंत्री ने सभा उत्पादों की प्रशंसा करते हुए बताया कि भुट्टिको के उत्पाद जहां हिमाचल प्रदेश के गौरव का बढ़ा रहे हैं। वहीं इस ब्रांड ने अपनी पहचान को देश व विदेशों में भी स्थापित की है।

उन्होनें कहा कि अगर जिला, प्रदेश व देश स्तर पर कोई आयोजन होता है तो उसमें भुट्टिको के उत्पादों द्वारा माननीयो को सम्मानित किया जाता है। भुट्टिको ने हमारी पहचान व संस्कृति को बचाया रखा है। उन्होनें आश्वासन दिया कि हमारी और से सभा को किसी भी तरह के सहयोग की जरूरत होगी तो वे हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर सभा उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, मोहर सिंह, निदेशक मदन लाल, टिकम राम, आत्मा राम, निर्मला देवी, कलावती, इंद्रा देवी, नगर ब्लाक प्रधान संघ के प्रधान रोहित वत्स, स्थानीय पंचायत के प्रधान रीना देवी, उपप्रधान नीरज ठाकुर, मुख्य महाप्रबंधक विजय ठाकुर, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, महाप्रबंधक किशन ठाकुर, सूरती देवी, अनूज ठाकुर, देवी सिंह, ओम प्रकाश, रोशन नेगी, गौरव ठाकुर, यशवीर ठाकुर व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहेे।