रजिस्ट्री पर जाली हस्ताक्षर करने पर अदालत ने सुनाई सजा

स्टाफ रिपोर्टर-अंब
असली भू-मालिक की जगह नकली मालिक बन जमीन की रजिस्ट्री पर जाली हस्ताक्षर करवाने पर जेएमएफसी कोर्ट नंबर 2 के न्यायधीश विशाल तिवारी की अदालत ने दो दोषियों को 3 व 2 वर्ष की सजा व जुर्माना लगाया है। सहायक नयायवादी विशेष कुमार ने बताया जून 2007 मोहिंदर सिंह पुत्र खुशी राम वासी गगरेट ने लंबरदार नोहरिया वासी कलोहा को अंब में बतौर गवाह ले जाकर कहा कि उसने अपनी बहन गुड्डी की दस मरले जगह की रजिस्ट्री करवानी है। इस दौरान गुड्डी की जगह जसवीर कौर हेवोबाल लुधियाना पंजाब से हस्ताक्षर करवा दस मरले जमीन नाम करवा ली। बाद में मालकिन ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट जांच के लिए फारेंसिक जांच को धर्मशाला भेजा और पुष्टि बाद कोर्ट ने हरमेश वासी गगरेट 419,467 के तहत तीन साल की सजा, पांच हजार जुर्माना सुनाया है। धारा के तहत तीन वर्ष की सजा व अन्य दो धाराओं के तहत तीन व दो हजार को जुर्माना तथा दो वर्ष व एक वर्ष की सजा सुनाई है। दूसरे आरोपी जसवीर कौर को तीन व दो साल की सज़ा व पांच-पांच व तीन-तीन हजार रुपए का जुर्माना सुनाया है।

मकान में आग से हजारों का नुकसान

ऊना। ऊना मुख्यालय की निकटवर्ती ग्रीन एवन्यू कॉलोनी जलग्रां में मकान के बिजली मीटर में आग लगने से पीडि़त का हजारों का नुक़सान हुआ है। आग को फायर ब्रिगेड ने बुझाया। आग कॉलोनी में जगतार सिंह के आवास के बिजली मीटर बॉक्स में लगी थी। मंगलवार को सुबह आवास से धुएं को निकलता देख फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। आग से पीडि़त के आवास में विद्युत एमसी व बिजली बायरिंग भी जल गई। आग से करीब हजारों का नुक़सान बताया जा रहा है। फायर केंद्र अधिकारी नितिन ने बताया कि आग को पूर्णत बुझा दिया गया है।