मोक्षधाम के रास्ते पर मलबा

जागर मेें फोरलेन के काम में जुटी कंपनी ने पहुंचाया नुकसान

निजी संवाददाता- पंडोह
ग्राम पंचायत जागर के मोक्षधाम के लिए जाने वाले एकमात्र रास्ता भी फोरलेन निर्माण मलबे की डंपिंग का शिकार हो गया। पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। आलम यह हो गया है कि रास्ते का कोई नामो निशां तक नजर नहीं आ रहा है। ग्राम पंचायत जागर के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि गांव में किसी की मृत्यु हो जाए तो शव को अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम तक ले जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्राम पंचायत जागर के प्रधान भूषण कुमार और बीडीसी सदस्य खेम चंद ने बताया कि मोक्षधाम के पास डंपिंग साइट बनाई गई है, लेकिन यहां पर बीना किसी प्रकार की रोकथाम के डंपिंग की गई। जिस कारण मलबा नीचे मोक्षधाम तक आ पहुंचा और सारा रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है।

इन्होंने कई मर्तबा केएमसी कंपनी, एनएचएआई और प्रशासन को इस संदर्भ में अवगत करवाया लेकिन कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इन्होंने मांग उठाई है कि जल्द से जल्द मोक्षधाम के लिए जाने वाले रास्ते की मुरम्मत की जाए। लोगों का कहना है कि कंपनी लोगों के वैल्फेयर के कार्य करती है। केएमसी ऐसे कंपनी है, जो मोक्षधाम सच्चे रास्ते तक को नहीं छोड़ती है। जब इस बारे में केएमसी कंपनी के प्रोजेेक्ट मैनेजर राजशेखर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन की तरफ से अधिकृत साईट पर ही डंपिंग की जा रही है। यदि इससे किसी रास्ते को नुकसान पहुंचा होगा तो उसकी जांच करवाकर उचित कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। वहीं पंचायत प्रधान जागर भूषण ने केएमसी कंपनी को जल्द से जल्द रास्ते की मरम्मत की गुहार लगाई है।