सडक़ हादसे में घायल दिल्ली के युवक ने एम्स में तोड़ा दम

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर रोहिण में मोटरसाईकिल स्किड होने से मोटरसाईकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान सचिन निवासी द्वारका सैक्टर-8 साऊथ वैस्ट दिल्ली के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में कृष्ण कुमार सैनी निवासी दिल्ली ने कहा है कि उसे उसके दोस्त का फोन आया कि मनाली में उसका मोटरसाईकिल स्किड होने के चलते वह घायल हुआ है और उसे लेने के लिए मनाली आओ। इसके बाद उसने अपने दोस्त की आल्टो कार ली और दोस्त को लाने के लिए मनाली चला गया।

मनाली में कुछ दोस्त उन्हें मिले। इसके बाद मनाली से दिल्ली के लिए चल पड़े। दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर कुछ दोस्त दिल्ली के लिए निकल पड़े। लेकिन रोहिण के पास सडक़ हादसा हो गया। इस दौरान एक मोटरसाइकिल रोहिण के पास स्किड हो गया। जोकि डिवाइडर से जा टकराया। इसमें बाइक सवार सचिन गंभीर घायल हो गया। उसे एम्स बिलासपुर में उपचार के लिए पहुंचाया गया लेकिन यहां पर उसकी मौत हो गई। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि रोहिण में हुए सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।