वेतन न मिलने से कर्मचारी नाराज

भावानगर-रिकांगपिओ में विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड इंप्लाइज यूनियन भावानगर व रिकांगपिओ का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। नए साल के पहले माह में ही बोर्ड के कर्मचारियों को वेतन न मिलने से नाराज़ कर्मचारी पिछले दो दिनों से लंच ब्रेक में एक घंटे तक कार्यालय के बाहर विद्युत बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे है। सीता राम अध्यक्ष रिकांगपिओ यूनिट ने कहा कि राज्य विद्युत बोर्ड प्रबंधन व सरकार की गलत नीतियों के कारण बोर्ड के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलता यूनियन को संगठित होकर लडऩा पड़ेगा।

बोर्ड के कर्मचारी पूर्ण चंद ने कहा कि आपदा हो या त्रासदी कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते है। बोर्ड के एमडी को तो एक तारीख को वेतन मिल गया, लेकिन 15 हजार इंप्लॉइज व 45 हजार पेंशनर कहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि घर का मुखिया तो वेतन लेकर चले गए, लेकिन परिवार को बेसहारा छोड़ गए। उन्होंने सरकार से मांग किया कि बोर्ड के एमडी को हटाकर एक स्थाई एमडी की नियुक्ति की जाए।