पर्यटक नगरी चायल की सडक़ का एस्टीमेट शुरू

पीडब्ल्यूडी कंडाघाट की टीम ने चायल चौंक पर अधूरे काम का लिया जायजा
निजी संवाददाता-कंडाघाट
राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पर स्थित नगर पंचायत कंडाघाट के चायल चौंक से पर्यटन नगरी चायल के लिए सडक़ मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा प्राकलन का कार्य आरंभ कर दिया गया है। बुधवार सुबह ही चंद्र शेखर एसडीओ लोक निर्माण विभाग कंडाघाट ने टीम के साथ चायल चौंक पर पहुंच गए। वहां पहुंच कर उन्होंने अधूरा कार्य सडक़ निर्माण का उसे शुरु दिया है, पूरी टीम ने चायल चौंक और इसके आसपास के नक्शे बनाने का कार्य शुरू कर दिया। गौर रहे कि एनएचएआई के द्वारा दो सर्विस रोड, पहला कंडाघाट चायल चौंक से चायल और दूसरा कंडाघाट चायल चौंक से दोलग के लिए जाता है पर कार्य चला हुआ था।

इसके अलावा कंडाघाट से चायल को जाने वाले रोड के ऊपर, रेलवे लाईन के ऊपर से फोरलेन सडक़ मार्ग के लिए टनल का कार्य प्रगति पर है। जिस कारण कंडाघाट से चायल वाला रोड डिस्टर्ब हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए, इस रोड री कंस्ट्रक्ट करने के लिए एनएचएआई के द्वारा लोक निर्माण विभाग को एक पत्र प्राप्त हुआ है। एसडीओ लोक निर्माण विभाग कंडाघाट चंद्र शेखर ने बताया कि चार पांच दिन में इसका प्रांकलन तैयार करके एसडीएम कार्यालय कंडाघाट को दे दिया जाएगा। जैसे ही इसका बजट प्राप्त हो जाएगा वैसे ही इस कार्य के लिए टैंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।