चौदह से अंबोटा में शुरू होगा फुटबाल का रोमांच

स्टार फुटबाल ट्राफी में हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों के नामी फुटबाल क्लब दिखाएंगे प्रतिभा
स्टाफ रिपोर्टर-गगरेट
फुटबाल का मिनी महाकुंभ कहे जाने वाली स्टार फुटबाल ट्राफी का आगाज राजकीय माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोटा के खेल मैदान में चौदह जनवरी से लेकर सत्रह जनवरी तक होने जा रहा है। जिला ऊना की प्रतिष्ठित फुटबाल ट्राफी की विजेता टीम को इकयावन हजार रुपए तो उपविजेता टीम को इक्तालीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। इस ट्राफी का फुटबाल प्रेमियों को इंतजार रहता है क्योंकि फुटबाल के इस मिनी महाकुंभ में फुटबाल के कई धुरंधर खिलाड़ी अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से दर्शकों को खूब रोमांचित करते हैं। इस बार भी इस ट्राफी में हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों के कई नामी क्लबों के शिरकत करने की प्रबल संभावना है। फुटबाल का मक्का कहे जाने वाले अंबोटा गांव में स्टार फुटबाल ट्राफी का शुभारंभ वर्ष 1974 में हुआ था। तब से लेकर अब तक हर साल इस ट्राफी को अंबोटा गांव में सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता है।

इस ट्राफी में फुटबाल की प्रतिष्ठित संतोष ट्राफी में भाग लेने वाले कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हर साल अपनी प्रतिभा का जलबा दिखाने आते हैं। स्टार फुटबाल ट्राफी का प्रदेश ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य पंजाब में भी खासा क्रेज है। वहां के भी कई नामचीन खिलाड़ी इस ट्राफी में खेलना अपनी शान समझते हैं। स्टार फुटबाल ट्राफी आयोजक कमेटी के प्रवक्ता इंजीनियर राजीव ठाकुर ने बताया कि यूं तो जिला ऊना ही फुटबाल के लिए काफी क्रेजी है लेकिन अंबोटा गांव का फुटबाल के साथ काफी लगाव है। यहां के कई खिलाड़ी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल प्रतियोगिताओं में खेल कर इस गांव का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी फुटबाल खिलाडिय़ों पर इस ट्राफी में धनवर्षा होगी और सेमीफाइनल में पहुंच कर फाइनल में जगह बनाने से चूक गई टीमों को भी 51-51 सौ रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा भी बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट स्कोरर को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।