सपरून में फोरलेन ने निगला फु टपाथ, रेहड़ी वालों ने कब्जाई सडक़

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
नगर निगम सोलन के तहत सपरून में लंबे समय से फुटपाथ निर्माण कार्य लटका हुआ है। फुटपाथ का निर्माण न होने से जहां राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं यहां रेहड़ी फड़ी वालों का कब्जा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हालांकि निगम के पदाधिकारियों का कहना है कि निगम एनएचएआई और रेलवे से यहां फुटपाथ निर्माण के लिए बातचीत कर रहा है। गौर रहे कि सपरूनप बाइपास पर रेलवे और एनएचएआई की सीमा पर फुटपाथ का निर्माण प्रस्तावित है। यह फुटपाथ फोरलेन निर्माण के समय गिराया गया था, जिसका अभी तक नए सिरे से निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोगों को खासी दिक्कत पेश आ रही है। इस कार्य में देरी से इस स्थान पर अवैध रूप से रेहडिय़ां लग गई हैं। इस कारण लोगों को सडक़ पर चलना जोखिम भरा हो गया।

बता दें कि शहर के लाइसेंस धारक रेहड़ी चालकों को नगर निगम ने वेंडर मार्किट में करीब 54 दुकानों का आबंटन कर दिया है, बावजूद इसके सपरून फुटपाथ के लिए प्रस्तावित जमीन में अवैध रूप से रेहड़ी फड़ी चालकों का कब्जा हो गया है। बताते चलें कि सपरून में फोरलेन निर्माण के चलते फुटपाथ को गिरा दिया था। इसके बाद से यहां पैदल चलने की जगह नहीं बची है, जिससे राहगीरों को खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को सडक़ किनारे चलना जोखिम भरा हो चुका है। उषा शर्मा, मेयर, नगर निगम सोलन ने कहा है कि एनएचएआई और रेलवे अधिकारियों से फुटपाथ लेकर को बात चल रही है। अवैध रूप से लगी रेहडिय़ों को चरणबद्ध तरीके से हटाने की कार्रवाई की जाएगी