भगवान ही रखवाला…दाड़लाघाट में कूड़े से भरा नाला

बदबू से लोगों का जीना हुआ मुहाल; बीमारी फैलने का खतरा, सीसीटीवी की फुटेज से होगी गंदगी फैं कने वालों की पहचान
निजी संवाददाता-दाड़लाघाट
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में बहने वाला नाला इन दिनों कूड़े से भरे थैलों का अड्डा बन गया है । शिव मंदिर से लेकर कटरालू तक बहने वाले नाले में जगह -जगह कूड़े से भरे थैलों के अंबार देखे जा सकते हैं आलम यह है कि नाले के समीप रहने वाले लोगों को उसकी सड़ांध में रहना दूभर हो गया है। बता दें कि दाड़लाघाट की आधी बस्ती इसी नाले के किनारे बसी हुई है ग्राम पंचायत द्वारा कूड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था की गई है । लेकिन फिर भी लोग अपने घरों का कूड़ा सफाई कर्मचारियों को न देकर चोरी छिपे रात के अंधेरे में नाले में फेंक देते हैं। पंचायत द्वारा कूड़ा इधर-उधर फेंकने वाले लोगों से मौके पर जुर्माना वसूल करने का सख्त निर्णय भी किया गया था। लेकिन न तो अभी तक कोई कूड़ा फेंकने वाला पकड़ा गया है और न ही किसी को जुर्माना किया गया है लोग पंचायत के निर्णय को ठेंगा दिखाकर बेखौफ होकर इस गंदगी को फैला रहे हैं और जो लोग अपने घरों का कूड़ा सफाई कर्मचारियों को देते हैं तथा इसके लिए पेमेंट करते हैं, उन्हें बदबू के साए में बामुश्किल समय गुजारना पड़ रहा है ।

पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया ने पूछने पर बताया कि पंचायत की ओर से इससे पूर्व भी कई बार इस बारे लोगों को आगाह किया गया है कि दाड़लाघाट में लाला शंकर की दुकान से जो नाला बहता है तथा शिव मंदिर होता हुआ कटरालू की ओर जाता है, कई अज्ञात लोग छुप कर या रात के अंधेरे में उसमें कूड़े के ग_र फेंकते हैं। नाले के आसपास के लोगों को बदबू तथा बीमारी से काफी परेशानी हो रही है। पंचायत प्रधान प्रधान ने नाले के आसपास रहने वाले लोगों से भी अपील की है कि वह कूड़े के गठ्ठर फेंकने वाले लोगों को पकड़वाने में पंचायत का सहयोग दें पंचायत भी सीसीटीवी कैमरा की सहायता से उन लोगों की पहचान करेगी और ऐसे लोगों को निश्चित रूप से मौके पर जुर्माना किया जाएगा उन्होंने कहा कि जब घर घर कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मचारी आते हैं तो कूड़ा नाले में फेंकने का क्या औचित्य है अर्थात उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी दाड़ला निवासी इस कस्बे को सुंदर तथा स्वच्छ बनाने में पंचायत का सहयोग दें।