HKA : ‘हिमाचल की आवाज-2023’ रागिनी सिंह का पहला ऑडियो-वीडियो गाना ‘जुदाई’ रिलीज

By: Jan 22nd, 2024 10:21 pm

स्टाफ रिपोर्टर— धर्मशाला

‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-2023’ की जूनियर कैटेगरी से विजेता रागिनी सिंह का पहला ऑडियो-वीडियो गाना ‘जुदाई’ सोमवार को रिलीज हुआ। गाने में मुख्य भूमिका आयुष, अंजलि और प्रीयु ठाकुर ने निभाई है। रागिनी सिंह की मखमली आवाज में यह गीत हिलीवुड स्टूडियो यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।

इसमें संगीत जैकब ने दिया है और गीत वी-राही ने लिखा है। त्रिनेत्र हाउस द्वारा इसे शूट और एडिट किया गया है। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ हमेशा से ही प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता आ रहा है। इस शृंखला में वीडियो-ऑडियो का निर्माण करके बच्चों को और प्रोत्साहन दिया जा रहा। कार्यक्रम में बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए हिलीवुड स्टूडियोज ने 2023 के विजेताओं को ऑडियो-वीडियो का प्रस्ताव स्पांसर किया था। ‘हिमाचल की आवाज’ रागिनी सिंह का गाना अब यू-ट्यूब पर रिलीज हो गया है, जिसे युवाओं की ओर से भी खूब पसंद किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App