लकड़ी से बना लोचा रिंपोछे लबरंग बौद्ध मंदिर जला

किन्नौर जिला के कानम गांव में ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई आग, लाखों का नुकसान
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
किन्नौर जिला के कानम गांव में रविवार देर रात को लकड़ी से निर्मित लोचा रिंपोछे लबरंग बौद्ध मंदिर में आग लगने से मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है। आगजनी से हुए नुकसानी का अनुमान लाखों का बताया जा रहा है। गनीमत रही कि ग्रामीणों की मुश्तैदी के चलते अग्निशमन विभाग के पहुंचने से पहले मेन मंदिर व आसपास के मकानों को बचा लिया गया, अन्यथा लोचा रिंपोछे के मेन मंदिर भी आग की चपेट में आ सकता था। पंचायत उपप्रधान कानम जसवंत नेगी ने बताया कि रविवार देर रात को कानम में कई वर्ष पूर्व बने लोचा लबरंग मंदिर में आग लगने से मंदिर का मेन गेट सहित लोचा रिंपोछे के रहने का आवास व अन्य कमरों को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों के प्रयास से मेन मंदिर को बचाया जा सका, अन्यथा कई वर्षों पूर्व बने इस ऐतिहासिक बौद्ध मंदिर जल कर राख हो सकता था। पंचायत उपप्रधान ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर नुकसानी का आकलन करने के बाद प्रारंभिक तौर पर नुकसानी का अनुमान करीब 25 लाख रुपए बताया है। बहरहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।