20 दिन से पानी नहीं , एक दर्जन परिवार प्यासे

शशीहर की एससी बस्ती में जलसंकट, किलोमीटर दूर बावड़ी से पानी लाने के लिए लोग मजबूर
निजी संवाददाता- सरकाघाट
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ के गांव शशीहर एससी बस्ती में पिछले 20 दिनों से एक दर्जन परिवार पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हंै। गांव में न हैंडपंप है न ही कोई जल स्त्रोत है। ग्रामीण एक किमी दूर बावड़ी से पीने का पानी सिर पर उठा कर लाने को मजबूर हैं। यहां पानी के लिए दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है। यहां के लोग नलों पर ही निर्भर हैं। गांव के पूर्व पार्षद नरौता राम, रूलिया राम, जसवीर सिंह, सनैहरू देवी, कर्मी देवी और प्रोमिला देवी आदि ने बताया कि पिछले 20 दिनों गांव के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। नल सूखे पड़े हंै। जिससे लोगो को मजबूरन एक किमी दूर से सर पर उठाकर पानी लाना पड़ता है। शादी व्याह या फि र कोई छोटा मोटा समारोह गांव करना पड़े तो मंहगा पानी टैंकर मंगवाना पड़ता है जबकि गांव में गरीब लोग भी हैं, जो महगां पानी नही मंगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे गांव के साथ दूसरे गावों के लिए गुहड भांवला प्राकृतिक जल स्त्रोत से पानी उठाया गया है और यह योजना बहुत पुरानी है। पाइपें पुरानी हो जाने से जगह जगह से सड़ गल गई हैं। जिसकी वजह से गांव तक पानी नहीं पंहुच पा रहा है।

उन्होंने बताया कि जलशक्ति विभाग को एक बार नहीं क़ई वार शिकायत कर चुके हंै, लेकिन पानी की सही ढंग से वितरण नहीं हो रहा है। जिससे ग्रामीणों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हंै और लोगों में विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग से गुहार लगाई है कि अतिशीघ्र नियमित पानी की सप्लाई दी जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। अन्यथा ग्रामीणों को विभाग का घेराव व धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ सकता है। उधर जलशक्ति विभाग के ई. मुकुल पाल ने बताया कि मुझे कोई शिकायत नहीं मिली है अगर शशीहर गांव में पानी की सप्लाई नहीं आ रही है तो भविष्य में नियमित सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।