अधिकारी गंभीरता से करें शिकायतों का निपटारा

सुंदर सिंह ठाकुर ने जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति के साथ की बैठक, दिए जरूरी सुझाव
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक देव सदन में हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव एव जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष सुंदर ठाकुर ने की। उन्होंने सदन में विभिन्न गैर सरकारी सदस्यों द्वारा रखी गई शिकायतों पर सभी विभागों के अधिकारियों को गंभीरता से लेने तथा समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि शिकायतों व् समाधान के लिए बैठक का ही इंतजार करें बल्कि जब भी शिकायत आए तो यथासंभव शीघ्र समाधान का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने डीसी को अनुपस्थित सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों को द्वारा स्मरण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। विभिन्न गैर सरकारी सदस्यों द्वारा अपने अपने सम्बंधित क्षेत्रों की शिकायतें प्राप्त हुई थी। बैठक में राजस्व लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, पथ परिवहन निगम व विभाग नगर परिषद वन विभाग व विद्युत विभाग, आयुष, पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई थी। बैठक में सोयल तन्दला सडक के चान्जाला नाले पर वैली ब्रिज लगाने तथा शाडी लरआंकेलो से सिउनिधर सडक में डगा व मुरमत करने के तथा कईस कोत्धर सडक़ को शीघ्र पक्का करने के निर्देश दिए। एक्सिंन लोक निर्माण विभाग को मणिकर्ण वेली में दरध शंग्चन सडक़ का संयुक्त निरिक्षण कर यदि कही बस चलने में कठिनाई वाली जगह को ठीक कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।

उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक को गोबा तक बस चलने के भी निर्देश दिए। बैठक में आनी बशता सडक़ निर्माण कार्य की विजिलेंस जांच के भी निर्देश दिए तथा मनाली स्थित अटल बिहारी बाजपाई पर्वतारोहण संस्थान द्वारा बांडरी वाल लगाकर आम लोगों व पार्क का रास्ता बंद करने संबंधी शिकायत पर एसडीएम मनाली व डीफओ को मौके पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । इससे पूर्व योजना विभाग के 20 सूत्रीय कार्यक्रम की भी अध्यक्षता की। बैठक में बताया कि जिला में हाल ही में बाढ़ व भूस्खलन के करण हुए नुक्सान को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में ब्यास नदी व अन्य सहायक नदियों पर बाढ़ नियंत्रण सम्बन्धी कार्य मिटी गेशन के अअंतर्गत किए जाएंगे, जिनमे तीन कार्य आनी निरमंड से संबंधित, चार बंजार, छह कुल्लू व छह मनाली से संबंधित हैं। बैठक में सोयल तन्दला सडक के चान्जाला नाले पर बेली ब्रिज लगाने तथा शाडी लरांकेलो से सिउनिधर सडक में डगा व् मुरमत करने के तथा कईस कोत्धर सडक़ को शीघ्र पक्का करने के निर्देश दिए।