खुदरा महंगाई चार महीने के उच्च स्तर पर

खाने-पीने का सामान महंगा होने का असरऔद्यो

गिक उत्पादन की दर भी पड़ी धीमी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

भारत में खुदरा महंगाई दिसंबर में बढक़र 5.69 फीसदी पर पहुंच गई। यह महंगाई का चार महीने का उच्चतम स्तर है। वहीं, नवंबर 2023 में खुदरा महंगाई 5.5 प्रतिशत रही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते खुदरा महंगाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खाद्य वस्तुओं की खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर महीने में बढक़र 9.53 प्रतिशत हो गई हो गई, जो इससे पिछले महीने 8.7 प्रतिशत और एक साल पहले के इसी महीने में 4.9 प्रतिशत थी। भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समीक्षा पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति को ध्यान में रखता है।

रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है। उधर, औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एक साल पहले इसी समान महीने में यह 7.6 प्रतिशत बढ़ा था। आंकड़े के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के संदर्भ में मापा जाने वाला कारखाना उत्पादन नवंबर 2023 में 2.4 प्रतिशत बढ़ गया।