हेलिपैड की जगह खेल मैदान जरूरी

खेल कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान ने पूर्व सरकार को लिया आड़े हाथ
स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
सुंदरनगर की दुगराई पंचायत में एक खेल कार्यक्रम में प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर नाचन की इस मुस्लिम बहुल पंचायत द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया। उनकी तरफ से मुख्य अतिथि को टोपी शाल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सूक्खू ने जिस तरह सर युवाओं को हजारों युवाओं को नौकरी देने जा रही है, वही प्रदेश सरकार महिलाओं की पेंशन गारंटी को जल्द ही पूरा करने वाली है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया । उन्होंने कहा कि अगर पूर्व जय राम सरकार ने हेलिपैड की जगह खेल मैदान बनवाए होते तो आज युवाओं को अपने ही घर द्वार पर खेल की सुविधा मिलती। उन्होंने कहा कि इसी कमी के चलते युवा नशे की चपेट में है।

उन्होंने कहा कि सुखु सरकार ने आते ही सुखाश्रय कि योजना को शुरू कर एक ऐतेहासिक फैसला लिया है। जिससे अनाथ बेसहारा बच्चों को अगले 27 साल तक सरकार का सहारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले से प्रदेश के हजारों अनाथ बच्चों को सरकार के रूप में माता पिता मिले है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय जिस तरह पेपर लीक कांड हुए उससे हजारों युवा नौकरी से वंचित रहे। मगर सुखु सरकार ने सत्ता में आते ही पेपर लीक कांड करने वालो को ऐसा सबक सिखाया की बोर्ड भी देखता रह गया। जिस तरह से प्रदेश में आपदा आई उससे भी प्रदेश को उभारने में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने जो काम किए है । उन्होंने नाचन के इस खेल युवा कार्यक्रम के आयोजकों को ऐसे आयोजन करने की बधाई दी ।