ब्वाय स्कूल में नाटी पर थिरके छात्र

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कौल सिंह ठाकुर और चंपा ठाकुर ने नवाजे होनहार

स्टाफ रिपोर्टर- मंडी
बाल स्कूल मंडी में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और कांग्रेस नेत्री व जिप सदस्य चंपा ठाकुर ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्जवलन के साथ हुई, जिसके बाद मुख्यतिथि को स्कूल की प्रधानाचार्या जयश्री कपूर द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने मुख्यतिथि का शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया। जिसके बाद विद्यार्थियों के सांंस्कृतिक कार्यक्रमों ने खूब समां बांधा। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम ने माहौल बदल डाला। इसी तरह पहाड़ी नाटी समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दर्शकों ने खूब आनंद लिया। प्रधानाचार्या जयश्री कपूर ने कार्यक्रम के दौरान वार्षिक रिपोर्ट मुख्यतिथि के समक्ष रखी और स्कूल में आयोजित हुई सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि उपस्थित कौल सिंह ठाकुर और चंपा ठाकुर ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने हमारे देश के भविष्य, युवा पीढ़ी को शिक्षित बनाने के लिए शिक्षा में गुणवत्ता लाई है।

चंपा ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में बनी सरकार दिन प्रतिदिन नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है। इसलिए युवा पीढ़ी और बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए। चंपा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कार्यरत है और मंडी जिला के अधिकांश स्कूल कांग्रेस सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक बहुत प्रतिभावान हैं और सरकारी स्कू लों में अच्छी शिक्षा मिल रही है। वहीं कौल सिंह ठाकुर ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि जब वह मंत्री थे तो उन्होंने सभी क्षेत्रों में एक समान विकास कार्य करवाए थे। सबसे ज्यादा विकास कार्य मंडी में करवाए हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी वह इसी तरह जनता के लिए कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में चंपा ठाकुर और कौल सिंह ठाकुर ने बच्चों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं।