छोटी काशी में आज हर जगह भगवान राम का स्वागत, मंदिरों में होगा दीपोत्सव

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- मंडी
अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर और मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आज छोटी काशी भी राममयी हो जाएगी। जगह जगह भगवान राम के फिर से अपने मंदिर में विराजने का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंडी शहर से लेकर सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, पंडोह, नेरचौक और सरकाघाट में जगह-जगह लोगों ने इस महा उत्सव को मनाने की तैयारी की है। जिला के विभिन्न बाजारों के साथ ही लोगों ने अपने घरों की छत्तों को रामध्वज से सजाया है।

आज कहीं खीर बटेंगी तो कई हलवा और लड्डू बटेंगे। इसके साथ हवन व भंडारों का भी आयोजन होगा। मंडी के सभी प्राचीन मंदिरों से लेकर भगवान राजमाधव के मंदिर में एक साथ हजारों दीप जलाए जाएंगे। इसके साथ शीतला माता मंदिर में भी 1100 दीपक एक साथ जलाए जाएंगे। तो वहीं धर्मसंघ भूतनाथ मंदिर में राजमाधव मंदिर में शाम को हजारों दीप जलाएगा। मंडी की इंदिरा मार्केट की छत पर इंदिरा मार्केट व्यापार मंडल के सुबह 11 बजे से पंडाल में भजन कीर्तन का आयोजन होगा और उसके बाद देशी घी का हलवा बांटा जाएगा। यही नहीं सुबह से मंदिरों में कहीं रामायण पाठ, कहीं अखंड हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन तो मंडी के सांई चरण मंदिर कमल मंदिर में भजन संध्या का आयोजन होगा। मोती बाजार में भी व्यापारियों द्वारा लड्डूओं का प्रसाद बांटा जाएगा। वहीं इसके साथ ही सामूहिक रूप से मंडी शहर में ही 18 जगहों पर अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।