पंडोह झील किनारे लुढक़ा ट्रक

ड्राइवर समेत तीन सवारों ने कूद कर बचाई जान, दो फ ोरलेन मजदूरों को लिफ्ट लेना पड़ा भारी

निजी संवाददाता- पंडोह
पंडोह डैम के वैकल्पिक सडक़ मार्ग के कैंची मोड़ के पास मंगलवार को सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पंडोह डैम की झील में जा गिरा। जिसमें एक मजदूर भी झील के पानी और सिल्ट में फंस गया। जिसके बाद बड़ी मशक्त से एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला जा सका। यह हादसा इंतना भयंकर था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हालांकि इसमें सवार दो लोगों ने पहले ही समय रहते कूद कर अपनी जान बचा ली। जबकि झील में फंसे अन्य व्यक्ति को रेस्क्यू करना पड़ा। सभी घायलों को जोनल अस्पताल मंडी में उपचार के लिए भेज दिया गया, जहां सभी सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुार घटना प्रात 9 बजकर 35 बजे की है, जब यह ट्रक एच पी 24सी 3513 कुल्लू से मंडी की ओर खाली आ रहा था। अचानक 200 मीटर गहरी ढांक से पहले पुराने एनएच पर गिरा और फि र पंडोह डैम की झील में समा गया। गिरते ही चालक व एक अन्य मजदूर ने छलांग लगा कर अपनी जान बचा ली।

जबकि दूसरा मजदूर ट्रक के साथ ही पानी में समा गया। उसने जैसे तैसे अपने आपको बाहर निकला और फि र कुछ देर बाद बेहोश हो गया। पंडोह डैम के वर्कर्ज व स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे उस तक पहुंच बना कर उसकी हिम्मत बढ़ाई। तब तक एनडीआरएफ की टीम भी मौका पर पहुंच गई। उन्होंने मात्र 9 मिनटों में ही 100 मीटर गहरी ढांक से घायल को निकाला और 108 एंबुलेंस के माध्यम से ज़ोनल हस्पताल मंडी ले गए। दोनों फ फोरलेन मजदूरों ने लिफ्ट ली थी, जो सिराज विधानसभा क्षेत्र की कुकलाह पंचायत के बताए गए हंै। ट्रक के परखचे उड़ जाने के बाद भी सभी घायल सुरक्षित हैं। वहीं पंडोह पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। चालक का नाम चिंत राम है, जो बिलासपुर का निवासी है।