टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने अघंजर महादेव मंदिर में लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद

मकलोडगंज। धर्मशाला के खनियारा में प्राचीन ऐतिहासिक अघंजर महादेव मंदिर में टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस रतन राजपूत भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंची। इसके साथ ही टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस रतन राजपूत ने खनियारा के ऊपरी इलाकों खड़ोता और धौलाधार की रोमांचित कर देने वाली वादियों का भी आनंद लिया।

रतन राजपूत खनियारा के ऊपरी इलाकों खड़ोता और थतरी में दोस्तों के साथ मस्ती भी की। इस दौरान रतन राजपूत ने कहा कि खूबसूरत पहाडिय़ों में आकर शांति और सुकून मिला। टीवी अभिनेत्री इन दिनों पर्यटन नगरी नड्डी के बल्ह गांव में बने एक स्टे होम में ठहरी हुई है। आजकल वह पर्यटन नगरी नड्डी सहित मकलोडगंज, भागसूनाग और धर्मशाला में शांति के पल बिता रही हैं।