गगल चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
हवाई अड्डे के विस्तार से होने वाले प्रभावितों ने निकाली रैली
नगर संवाददाता-गगल
गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण में प्रभावितों को दिए जाने वाले मुआवजे से नाखुश गगल, सनौरा, सहौड़ा, नंदेहड़ और रछियालू पंचायत प्रतिनिधियों ने मंगलवार को गगल चौक पर जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ गगल, सनौरा, रछियालु के सैकड़ों लोगों ने रैली भी निकाली।
वहीं गग्गल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण से नाखुश पंचायत प्रतिनिधयों ने कहा कि सरकार इंद्रा आवास योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए की भीख प्रभावितों को दे रही है। उन्होंने कहा कि हमें सरकार की यह भीख मंजूर नहीं है। इस रैली में ग्राम पंचायत गगल की प्रधान रेणु पठानिया, उपप्रधान भुवनेश चड्डा, सनौरा पंचायत प्रधान सुनीता देवी, उपप्रधान रजनीश रिंकू, ग्राम पंचायत सहौड़ा किरण बाला, ग्राम पंचायत रछियालू की प्रधान संजू कुमारी सहित अन्य पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ व जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App