नालागढ़ कालेज में नशे के खिलाफ जगाया अलख

नशा मुक्त हिमाचल के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने लगाया विशेष शिविर
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
नालागढ़ कालेज में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता कालेज के प्रधानाचार्य सपना संजय पंडित ने की। शिविर में छात्र-छात्राओं को नशे जैसी कुरीतियों के प्रति जागरूक किया गया। युवाओं को हिमाचल प्रदेश सरकार का प्रयास ‘नशा मुक्त हिमाचल, स्वस्थ हिमाचल’ के बारे में गहन जानकारी प्रदान की गई। शिविर में मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को नशे के प्रकार तथा इससे शरीर एवं मस्तिष्क पर पडऩे वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।

छात्रों को नशे के विभिन्न प्रकार एवं उनसे दूर रहने के उपायों की जानकारी दी गई। सरकार द्वारा नशे से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों एवं योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भाषण और नाटक के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान तहसील कल्याण अधिकारी नालागढ़ कर्ण वर्मा, प्राध्यापक और छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।