फोरेस्ट लैंड पर बिना अनुमति खनन

सांई पंचायत में रातोंरात दर्जनों पेड़ हलाक; एक महीने पहले का मामला, विभाग ने नहीं की कार्रवाई
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- मंडी
मंडी सदर की साई पंचायत में वन भूमि पर बिना अनुमति ही खनन कर दर्जनों पेड़ों को जमींदोज कर दिया गया है। रातोरात मशीन लगाकर कई बिस्बे भूमि को खोद दिया गया और पेड़ों को दबा दिया गया, लेकिन इस सबके बाद भी वन विभाग ने इस मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। यह मामला जनवरी महीने का बताया जा रहा है और इस संबंध में लोगों ने वन विभाग को शिकायत भी की थी, लेकिन इसके बाद भी वन विभाग ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया है। शिकायतकर्ताओं ने इस मामले में अब प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी शिकायत पत्र भेजकर मामले की जांच की मांग की है। जानकारी के अनुसार सांई पंचायत के बालड़ा में मैदान के साथ लगती वन भूमि पर अवैध खनन किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर मैदान को चोड़ा करने का काम होना है। जिसके लिए वन भूमि ली जानी है, लेकिन वन भूमि पर पीला पंजा चलाने से पहले न तो विभाग से कोई अनुमति ली गई और न ही इसका एफसीए के लिए केस बना कर भेजा गया।

यही नहीं अधिकारित तौर पर किसी भी विभाग ने इस कार्य को शुरू भी नहीं किया है, लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही और सुस्ती का फायदा उठाते हुए रातोंरात इस जगह पर कुछ लोगों ने अपने फायदे के लिए मशीन चला दी। जिसमें वान के दर्जनों पेड़ भी बली चढ़ गए। शिकायतकर्ता का कहना है कि इसी जगह पर नहीं बल्कि कुछ लोगों द्वारा अन्य जगहों पर भी वन भूमि पर कब्जा किया गया है। वन भूमि को अवैध डपिंग बना दिया गया है और वन संपदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, लेकिन वन विभाग इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उधर, रेंज आफिसर प्रकाश चंद ने बताया कि इस संदर्भ में शिकायत मिली है। वह इस बारे में फील्ड कर्मचारियों से रिपोर्ट लेंगे। अगर वन भूमि व संपदा को नुकसान पहुंचाया गया है, तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।