चंबा-साहो सडक़ पर राहगीर से पकड़ी 116 ग्राम चरस
नगर संवाददाता-चंबा
चंबा-साहो मार्ग पर पुलिस ने पैट्रोलिंग के दौरान 116 ग्राम चरस सहित राहगीर को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान राजकुमार वासी गांव भेला के तौर पर की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना की टीम इलाके की पैट्रोलिंग पर थी।
इसी दौरान साहो मार्ग पर कीडी जीरो प्वाइंट के पास पैदल चल रहा राजकुमार पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस को राजकुमार की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर पूछताछ के लिए रोका गया। इसी दौरान संदेह के आधार पर तलाशी दौरान कब्जे से 116 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस आरोपी से चरस खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App