लाहुल-स्पीति में 168 एसएमसी टीचर पेन डाउन स्ट्राइक पर

जिला संवाददाता-केलांग
हिमाचल के अन्य जिलों की तरह लाहुल स्पीति में भी मांगो को लेकर एसएमसी अध्यापकों की पेन डाउन स्ट्राइक पर जाने से जनजातीय इलाकों में सबसे अधिक प्रभाव पड़ रहा है। टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों के नियमित अध्यापक नियुक्त नहीं होने से एसएमसी टीचरों पर पढ़ाई का सारा दारोमदार टिका हुआ है। ऐसे में लाहुल स्पीति के स्कूलों ने तैनात 168 एसएमसी अध्यापक पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं। वार्षिक परीक्षा सिर पर है।

लिहाजा विद्यार्थियों के साथ अविभावकों की परेशानी बढ़ गई है। आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जहालमा के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रीतम ने बताया कि स्कूल में विज्ञान और गणित समेत कुल 7 विषयों के टीचर एसएमसी के तहत नियुक्त हैं। स्ट्राइक के कारण पढ़ाई पूरी तरह ठप है। हिमाचल के अन्य जिलों में ट्यूशन की मदद से अविभावक बच्चों की पढ़ाई करवा रहे हैं। गणित और विज्ञान विषयों को पढऩे में विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लाहुल स्पीति समेत पूरे जनजातीय इलाकों में शिक्षा का सारा दारोमदार एसएमसी शिक्षकों के कंधों पर टिका हुआ है। लेकिन अपनी लंबित मांगों को लेकर हिमाचल में एसएमसी शिक्षक पेन डाउन स्ट्राइक पर चल रहे हैं। शिक्षक स्कूल तो आ रहे हैं लेकिन पढ़ाई का काम ठप है। लाहुल स्पीति में ट्यूशन की भी सुविधा भी नहीं हैं।