सपरून बाइपास में फुटपाथ निर्माण को 24 लाख

निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार कर सरकार की मंजूरी को भेजी डीपीआर, फु टपाथ बनने से स्कूली बच्चों , बुजुर्गों और रहगीरों को होगी आसानी

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
सोलन के सपरून बाइपास पर अरसे से लटके फुटपाथ निर्माण कार्य के अब जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जगी है। नगर निगम सोलन द्वारा फुटपाथ निर्माण को लेकर 24 लाख की डीपीआर तैयार कर दी गई है, जिसे अब प्रदेश सरकार की मंजूरी के लिए भेजा गया है। सरकार से मंजूरी मिलते ही सपरून में फुटपाथ निर्माण की आगामी कार्य योजना तैयार की जाएगी। यह फुटपाथ एनएच-5 के किनारे रेलवे व एनएचएआई की सीमा पर बनाया जाना है। नगर निगम द्वारा सपरून में फुटपाथ निर्माण को लेकर रेलवे के अधिकारियों से बातचीत जारी है। गौर रहे कि सपरून में फोरलेन निर्माण के चलते फुटपाथ को गिरा दिया था। इसके बाद से यहां पैदल चलने की जगह नहीं बची, जिससे राहगीरों को खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को सडक़ किनारे चलना जोखिम भरा हो चुका है। लोगों की मांग पर यहां स्लिप रोड़ का निर्माण तो हुआ लेकिन रेहडिय़ों के कब्जे से यहां पैदल चलने की जगह नहीं बची है।

शहर के लाइसेंस धारक रेहड़ी चालकों को नगर निगम ने वेंडर मार्किट में करीब 54 दुकानों का आबंटन कर दिया है। बावजूद इसके सपरून फुटपाथ के लिए प्रस्तावित जमीन में अवैध रूप से रेहड़ी -फड़ी चालकों का कब्जा हो गया है। इस कार्य में देरी से इस स्थान पर अवैध रूप से रेहडिय़ां लग गई। लोगों को उम्मीद थी कि रेहड़ी चालकों को वेंडर मार्केट में शिफ्ट करने के बाद फुटपाथ में लगी रेहडिय़ों को हटा दिया जाएगा, लेकिन यहां रेहडिय़ां कम होने के बजाएं दिनोदिन बढ़ रही हंै। यहां नगर निगम की कार्यप्रणाली से पिछले एक वर्ष के दौरान अवैध तौर पर दर्जनों रेहड़ी चालकों के कब्जे हो गए। स्थानीय सामाजिक संस्थानों के विरोध के बावजूद नगर निगम ने आज तक रेहडिय़ों को हटाने की कार्रवाई नहीं की। वहीं उषा शर्मा ,मेयर, नगर निगम सोलन ने कहा है कि फुटपाथ निर्माण को लेकर 24 लाख की डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजी है

चार वार्डों के लोगों को मिलेगी सुविधा
सपरून में फुटपाथ बनने से शहर के चार वार्डों के लोगों को सुविधा मिलेगी। इससे हाउसिंग कालोनी, सपरून पंचायत, क्लीन, रबौण, आंजी, देउंघाट सहित बाहर से आने वाले यात्रियों की आवाजाही सुगम होगी।