कालाअंब में 35 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

By: Feb 13th, 2024 12:02 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में 35 वर्षीय व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान जमना प्रसाद के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। मृतक की पहचान जमना प्रसाद पुत्र देवी प्रसाद निवासी गांव बिरिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक शराब पीने के बाद अपने कमरे को अंदर से बंद करके सो गया था। अगली सुबह जब उसके भाई धर्मपाल ने उसको उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद देखा गया तो उसका भाई फंदे से लटका हुआ था। यह देखकर उसके भाई के होश उड़ गए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कालेज भेज दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App