सोलन में 50 टीचर्स ने सीखी शिक्षण की बारीकियां

एससीईआरटी में हिंदी प्रवक्ताओं के लिए विषय विशेषज्ञों ने प्रस्तुत किए अनुभव, छह जिलों से शिक्षक हुए शामिल

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
एससीईआरटी सोलन में हिंदी प्रवक्ताओं के लिए छह दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता एससीईआरटी सोलन के प्रिंसीपल प्रोफेसर हेमंत कुमार ने की। उन्होंने कहा कि हमने जो ज्ञान यहां प्राप्त किया है उसे विद्यार्थियों को देना है। कार्यक्रम में बिलासपुर, किन्नौर, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों के 38 हिंदी प्रवक्ताओं ने भाग लिया।

डा. शर्मा ने बताया कि पहले लगभग 50 शिक्षकों एवं विद्वानों से परामर्श लिया और फिर एक स्वरूप तैयार कर उस विषय के आधिकारिक उपलब्ध विद्वानों को स्रोत व्यक्ति के लिए चुना। एससीईआरटी सोलन समय-समय पर हिंदी तथा अन्य विषयों में सेवारत्त प्रवक्ताओं के लिए उनके व्यावसायिक क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाती है। इससे कि उस विषय में नवीनतम शोध तथा जुड़ रहे आयामों का पता चल सकें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 शिक्षकों के निरंतर व्यावसायिक विकास की बात करती है। शैक्षिक परिदृश्य के बदलते स्वरूपों के साथ तालमेल बैठाना आज के प्रतिस्पर्धी समय में जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।