भत्ता बंद होने पर कर्मचारियों में रोष

फायर ब्रिगेड कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष बोले, रिक्त पदों को जल्द भरे सरकार
निजी संवाददाता-परवाणू
हिमाचल प्रदेश अग्निशमन विभाग में अनुबंध पर कार्य कर रहे फायर कर्मचारियों का हेजारड अलाउंस बंद करने पर प्रदेश फायर ब्रिगेड कर्मचारी यूनियन ने प्रेस के माध्यम से बयान जारी करते हुए अपनी नाराजगी जताई है। इस दौरान प्रदेश फायर ब्रिगेड कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पहले ही फायर कर्मचारियों के पे स्केल बहुत कम है, जिसके लिए फायर यूनियन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिल कर पहले ही पे स्केल बारे पत्राचार कर चुकी है। रविंदर शर्मा ने यह भी कहा कि फायर कर्मचारियों को काफी समय से फायर कर्मचारियों को वर्दियां व वर्दी से संबंधित साजो -सामान जैसे आवश्यक सामग्री नहीं मिल रहा है। ऐसे में अनुबंध फायर कर्मचारी कैसे गुजारा करेंगे जिन्हें ऐसे हालातों में स्वयं ही वर्दी से संबंधित साजो -सामान खरीदना पड़ रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष रविंदर शर्मा ने कहा की वर्तमान में फायर ब्रिगेड में फायर मैन, फायर गाडिय़ों के चालकों व लीडिंग फायर मैन के बहुत अधिक पद रिक्त पड़े है, जिन्हें सरकार को तुरंत भरना चाहिए क्योंकि फायर विभाग में स्टाफ की कमी के कारण फायर कर्मचारियों को मानसिक तौर पर बहुत सी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है । फायर कर्मी कई कई घंटो लगातार डियूटी करते हुए बीमार भी हो जाता है, ऐसे में लगातार कार्य कर रहे उन सभी कर्मचारियों की मानसिक व शारीरिक स्थिति क्या होगी यह समझ ही सकते हैं । प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री व निदेशक अग्नि शमन सेवाएं से गुहार लगाई है कि अनुबंध फायर कर्मचारियों का रिस्क अलॉउंस जल्द ही बहाल किया जाए ।